पुलिस अधीक्षक द्वारा 3 दिवसीय समारोह कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल को निर्देशित किया गया gaya Aajtak24 News

 

पुलिस अधीक्षक द्वारा 3 दिवसीय समारोह कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल को निर्देशित किया गया gaya Aajtak24 News 

बलौदाबाजार - गिरौदपुरी में सतनामी समाज गुरु बालक दास जी का जन्मोत्सव समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें काफी संख्या में सतनामी समाज श्रद्धालुओं का आगमन होता है। इस दौरान संपूर्ण मेला परिसर में पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध एवं समुचित यातायात व्यवस्था हेतु 07 पुलिस राजपत्रित अधिकारियों सहित 200 की संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इस दौरान संपूर्ण मेला परिसर को 04 मुख्य सेक्टर में विभाजित कर प्रत्येक सेक्टर में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। मेला स्थल में पहले सेक्टर में मुख्य मंदिर, जैतखाम, एवं इसके आसपास के स्थल शामिल है। दूसरे सेक्टर में गिरौदपुरी पहुंच मेनगेट, अमर गुफा स्थल एवं मेला परिसर के बाहरी एरिया का समावेश किया गया है। तीसरे सेक्टर में छाता पहाड़, पंचकुंडी एरिया को शामिल किया गया है। इन सभी सेक्टर में शांति व्यवस्था हेतु पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है। अंत में चौंथे सेक्टर में सबसे महत्वपूर्ण, संपूर्ण गिरौदपुरी मेला में यातायात, पार्किंग एवं समुचित मार्ग व्यवस्था को शामिल किया गया है। मेला स्थल में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए मेला स्थल के आसपास पार्किंग स्थलों का चयन कर पर्याप्त संख्या में यातायात पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही पुलिस की अलग-अलग पेट्रोलिंग पार्टीयों द्वारा संपूर्ण मेला परिसर में लगातार पेट्रोलिंग कर पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित की जावेगी। आज दिनांक 25.08.2024 को मेला प्रारंभ पर पुलिस अधीक्षक द्वारा चौकी गिरौदपुरी परिसर में 03 दिवसीय जन्मोत्सव समारोह सुरक्षा प्रबंध हेतु उपस्थित समस्त पुलिस बल को निर्देशित किया गया, इस दौरान उनके द्वारा सजग होकर एवं तन्मयता पूर्वक ड्यूटी करने हेतु सभी को प्रोत्साहित किया गया। साथ ही कार्यक्रम में आने वाले आमजनों एवं श्रद्धालुओं से विनम्रता पूर्वक व्यवहार करते हुए उनका सहयोग करने हेतु समस्त पुलिस बल को आवश्यक रूप से हिदायत दिया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में आने वाले कई श्रद्धालुओं को अपने वाहन कहाँ रखना हैं कैसे आगे जाना है, इस बात की जानकारी नहीं रहती, इसलिए आप कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं को अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल में रखने समझाइस दें, ताकि मेला में समुचित व्यवस्था बनी रहे तथा आमजनों को किसी प्रकार से भी तकलीफ ना हो।



Post a Comment

Previous Post Next Post