जिला चिकित्सालय सहित शासकीय अस्पतालों में खत्म हुई कतारों की झंझट jhanjhat Aajtak24 News

 

जिला चिकित्सालय सहित शासकीय अस्पतालों में खत्म हुई कतारों की झंझट jhanjhat Aajtak24 News 

सीहोर - राज्य स्वास्थ्य एजेंसी द्वारा आयुष्मान भारत निरामयम हेल्पलाइन नंबर 1800-233-2085 का संचालन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मरीज घर बैठे विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी से अपाइंटमेंट लेकर शासकीय अस्पतालों में उपचार के लिए लगने वाली लंबी कतारों से बच सकते है। इस हेल्पालाइन के माध्यम से शासकीय अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को उपचार में प्राथमिकता दी जाती है। जिले में प्रारंभ हुई इस सुविधा के अंतर्गत अब तक 1200 से अधिक मरीजों बीमारियों के उपचार के लिए चिकित्सको से अपॉइंटमेंट लेकर इलाज करा चुके है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने जानकारी दी कि इस योजना के अंतर्गत आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के विभिन्न घटकों को मजबूत करने और आयुष्मान भारत निरामयम् के अंतर्गत सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विलियम जे. क्लिंटन फांउडेशन के सहयोग से एक पायलट परियोजना के अंतर्गत जिले में यह सेवा प्रारंभ की गई है। टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-233-2085 पर फोन करते समय नागरिकों को अपना आधार कॉर्ड और आधार कॉर्ड से जुडा हुआ मोबाइल नंबर साथ रखना आवश्यक है। 

हेल्पलाइन से ले सकते हैं अपाइंटमेंट की सुविधा

इस परियोजना का मुख्य उ‌द्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता को बढावा और नागरिकों को समय पर उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है। नागरिक हेल्पलाइन नंबर पर चार प्रकार की सेवाओं का लाभ ले सकते है। जिनमें हेल्पलाइन पर फोन कर स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है और विभिन्न अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्ध सेवाओं के बारे में मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते है। सभी बीमारियों के लिए सरकारी अस्पतालों में उचित डॉक्टरों से अपाइंटमेंट की सुविधा प्राप्त कर सकते है। आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (आभा आईडी) बनवाने की सुविधा ले सकते है। आभा आईडी के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाना और सरकार की योजनाओं के तहत मिलने वाले आसान लाभ प्राप्त कर सकते है। डिजिटल स्वास्थ्य कार्ड बनवा सकते है।




Post a Comment

Previous Post Next Post