![]() |
जिले के युवा प्रदेश से लेकर कई देशों में कर रहे हे जिले का नाम रोशन जितेंद्र यादव yadav Aajtak24 News |
भिण्ड - जिले के युवा प्रदेश से लेकर देश विदेश तक कई देशों में भिण्ड जिले का नाम रोशन कर रहे हैं चाहे वो खेल कूद के क्षेत्र में हो चाहे वो पढ़ाई के क्षेत्र में हो चाहे वो वक्ता के क्षेत्र में हो इसी तरह भिण्ड जिले में एक पावई गांव है जिसमे पावई बाली माता का धाम है इस गांव से निकल कर छोटी सी उम्र में जितेंद्र यादव ने अपनी मेहनत से प्रदेश से लेकर विदेशो में भी जिले का नाम रौशन किया है इसी तरह एक बार फिर इशराए हरित सम्मेलन में मुख्य वक्ता होंगे जिले के युवा कवि -जितेन्द्र यादव चंबल प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की योजना पंचामृत योजना के तहत 24 अगस्त को जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने के लिए आयोजित कार्बन तटस्थता के लिए नवाचार सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में समलित होंगे जिसमे जिले के पावई गाँव के रहने वाले युवा वक्ता और कवि जितेन्द्र यादव मुख्य वक्ता होंगे हरियाणा गुरुग्राम के पांच सितारा होटल क्रिस्टल में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में देश और विदेश के वैज्ञानिक, उद्योग पति, बहु राष्ट्रयीय कम्पनियों के प्रमुख , कई विश्व विद्यालयों के कुलपति एवं भारत सरकार के अधिकारी सम्मलित होंगे। यादव एक युवा कवि और लेखक हैं वो इससे पूर्व में भी कई बड़े मंचो पर अपनी वक्तत्व कला परिचय दे चुके हैं। वो अगले साल मलेशिया में आयोजित हरित सम्मेलन में भी वक्ता के तौर पर सम्मलित होंगे इतने बड़े कार्यक्रम में भाग लेकर एक भी भिण्ड जिले का नाम रौशन करने जा रहे है।