कोतवाली पुलिस ने मोटर सायकल चोर गिरोह को पकडकर भेजे जेल jail Aajtak24 News

 

कोतवाली पुलिस ने मोटर सायकल चोर गिरोह को पकडकर भेजे जेल jail Aajtak24 News 

छिंदवाड़ा - घटना का संक्षिप्त विवरण- पुलिस अधीक्षक महो, श्री मनीष खत्री व अति. पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अजय राणा के द्वारा शहर से लगातार हो रही मोटर सायकल चोरी के आरोपी माल मुल्जिम की तलाश पतासाजी हेतु आदेश निर्देश दिये गये कि पृथक पृथक टीम लगाकर माल मुल्जिम की तलाश पतासाजी करे दिनांक 29.07.2024 को प्रार्थी लालसिंह पिता चंपू युवनाती निवासी पायली के द्वारा थाना कोतवाली मे रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी मोटर सायकल हीरो होण्डा क्रमांक MP28 N 2905 को भरतादेव पार्क के सामने से कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्र. 534/2024 धारा 303 (2) भा. न्या. सं. कायम कर आरोपियो की पतासाजी हेतु थाना प्रभारी कोतवाली के द्वारा तत्काल एक टीम गठित की गई गठित टीम के द्वारा घटना स्थल के आसपास के सी.सी.टी. व्ही. फुटेज खंगाले गये मुखबिर तंत्र को संक्रिय किया गया मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि घटना स्थल पर निहाल उर्फ विवेक कोलारे घटना दिनाँक समय को घुम रहा था पुलिस टीम द्वारा तत्काल निहाल कोलारे को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर निहाल एवं उसके साथी प्रहलाद कहार के द्वारा मोटर सायकल चोरी कर गुरुदेव धुर्वे को 7000 रुपये में बेच देना बताया पुलिस टीम द्वारा गुरुदेव धुर्वे को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर एक संगठित गिरोह के द्वारा लगातार गाव एवं शहर क्षेत्र मे घुमकर मोटर सायकल चोरी करना पाया गया, गुरुदेव धुर्वे ने राजा उड़के एवं अक्षय मोहने के साथ मिलकर पृथक पृथक स्थानो से कुल 10 मोटर सायकल चोरी कर अरुण भट्ट एवं अपचारी बालक को बेचना एवं कुछ मोटर सायकल अपने अपने पास बेचने के लिये रखना बताया पुलिस टीम द्वारा सभी आरोपियो को अभिरक्षा मे लेकर मोटर सायकल जप्त कर गिरफ्तार किये है। महत्वपूर्ण भूमिका आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक उमेश कुमार गोल्हानी, उप निरीक्षक जितेन्द्र सउनि ब्रिजेश रघुवंशी, आर. 219 विकास बैस, आर. 857 शैलेन्द्र राजपूत, आर. 901 सागर, साया आर. नितिन राजपूत, आदित्य रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जिन्हे पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा द्वारा पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।





Post a Comment

Previous Post Next Post