स्व सहायता समूह के ऋण वितरण शिविर का हुआ आयोजन aayojan Aajtak24 News |
दन्तेवाड़ा - आज बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा दंतेवाड़ा द्वारा स्व सहायता समूह के ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमे कुल 21 समूहों को 64 चौसट लाख रुपया का लोन वितरित किया गया! जिसमे आठ समूहों को पहली किस्त (बारह लाख) एवम तेरह समूहों को (बावन लाख) दूसरी तथा तीसरी किस्त के रूप में दिया गया। इस ऋण वितरण शिविर की अध्यक्षता सुश्री क्रांति ध्रुव (मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दंतेवाड़ा) के द्वारा किया गया, इनके अलावा अन्य अथिति बाल नरेश राव (डीपीएम), अमित वर्मा (कार्यक्रम अधिकारी), शिवराम बघेल (लीड बैंक मैनेजर दंतेवाड़ा), श्री धर्मेंद्र ठाकुर (बीपीएम) एवम बैंक ऑफ बड़ौदा की और से पूरन साहू शाखा प्रबंधक दंतेवाड़ा, सुदामा साहू क्रेडिट हेड , मोहनीश बिरुली फील्ड ऑफिसर उपस्थित रहे।
Tags
dantewada