![]() |
निजी क्षेत्र में भी आरक्षण लागू किया जाए, भारत बंद के बाद दिया ज्ञापन gyapan Aajtak24 News |
मण्डलेश्वर - नगर में आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद नाराज एस सी एस टी समाज ने एक दिवसीय भारत बन्द के राष्ट्रीय आव्हान के समर्थन में रैली निकाली ।रैली निकालने से पहले समाज ने मण्डलेश्वर एस डी एम को रैली निकालने की अनुमति के लिए आवेदन 20 अगस्त को दे दिया था। भारत बन्द रैली जेल रोड स्थित अम्बेडकर भवन से निकली जहाँ युवाओं ने हाथ मे झंडे और विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियां ले रखी थी ।अम्बेडकर भवन से निकली रैली पहले बड़वाह रोड स्थित बाबा साहब की प्रतिमास्थल पर पहुंची जहाँ बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद रैली बस स्टैंड पहुंची और व्यापारियों से भारत बन्द के समर्थन में अपनी दुकानें बंद करने का आग्रह किया जिसके बाद सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हो गए ।यहां से रैली एम जी रोड घण्टाघर होती वाचनालय स्कूल ग्राउंड होती वापस बस स्टैंड पहुंची । इसके बाद रैली महेश्वर के लिए निकल गई।भारत बन्द रैली महेश्वर से वापस मण्डलेश्वर स्थित एस डी एम कार्यालय पहुंची जहां नायब तहसीलदार प्रदीप सिंगलू को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालो में भीम आर्मी नगर प्रमुख अंकित भार्गव भोला भार्गव पीयूष मिश्रा अभिषेक चौगणे सहित नगर व आसपास के गांवों में एस सी एस टी समाजबंधु शामिल थे।ज्ञापन में मांग की गई हैं कि देश मे जातिगत जनगणना कराई जाए , आरक्षण कोटा सभी विभागों में पूरा किया जाए, निजी संस्थाओं में भी आरक्षण लागू किया जाए , जब तक सभी सरकारी विभागों में आरक्षण का कोटा पूरा नही होता तब तक आरक्षण के प्रावधान को संविधान की 9वीं अनुसूची में डाला जाए जिससे उसके साथ छेड़छाड़ नही की जा सके । मांगे पूरी नही होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई हैं ।आरक्षण के लिए निकली भारत बन्द रैली में समाजसेवा से जुड़े सीताराम मकवाने कैलाश रोकड़े नानूराम चाकरे पी एल वर्मा सहित कई समाजसेवी उपस्थित रहे।