![]() |
विधायक ने तालाब निर्माण रोकने के लिए कलेक्टर को लिखा पत्र |
झाबुआ - जिले के देवगढ़ स्थित माता वाला नाला तालाब परियोजना में तालाब निर्माण रोकने के लिए ग्रामीण एकजुट हो गए हैं। ग्रामीणों ने इसके लिए पहले ही एसडीएम और कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपे हैं। अब थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया ने भी पत्र लिखकर झाबुआ कलेक्टर से तालाब निर्माण कार्य की कार्रवाई शून्य करने की मांग की है। तालाब निर्माण रोकने के लिए पंचायत में भी ठहराव प्रस्ताव पारित किया है। जानकारी अनुसार झाबुआ जिले की देवगढ़ पंचायत में माही परियोजना के तहत माता वाला नाला पर तालाब निर्माण किया जाना है। इस तालाब के बनने से कई किसानों की जमीन प्रभावित होने का मामला सामने आया। ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप तालाब निर्माण रोकने की मांग पहले भी की। इसके बाद पंचायत में ठहराव प्रस्ताव भी पारित किया गया है। ग्रामीणों ने तालाब निर्माण रोकने के लिए विधायक वीर सिंह भूरिया को भी स्थिति से अवगत कराया। ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि तालाब का निर्माण होने से कई किसानों की उपजाऊ जमीन प्रभावित हो जाएगी। इसके बाद विधायक भूरिया ने कलेक्टर को पत्र लिखना लाभ निर्माण की समस्त कार्रवाई शून्य करने का निवेदन किया है। गौरतलाप है कि माता वाला नाला तालाब परियोजना के खिलाफ शुरू से ही ग्रामीण एकजुट रहे हैं।