एक बरगद मां के नाम अभियान के तहत निरतंर जारी है बरगद रोपण अभियान abhiyan Aajtak24 News

 

एक बरगद मां के नाम अभियान के तहत निरतंर जारी है बरगद रोपण अभियान abhiyan Aajtak24 News 

सीहोर - केंद्र एवं राज्य नेतृत्व के आव्हान पर किसान मोर्चा के नगर मंत्री जितेंद्र कुमार चौरसिया के अथक प्रयासों से राधेश्याम मंदिर के महंत महेश दास त्यागी, पंडित ललित शर्मा, राजकुमार राठौर, संदीप आर्य, शंकर शिवहरे, अमित सिंह,रामकृष्ण राणा के द्वारा एक बरगद माँ के नाम का अभियान चलाया जा रहा है। ज्ञातव्य है कि मण्डी क्षेत्र में एक वर्षों पुराना बरगत का वृक्ष अपनी उम्र दराज के चलते उखड़ कर गिर गया था। चुकि बरगद हमारा राष्ट्रीय वृक्ष है और धार्मिक आस्था का प्रतीक होने के साथ ही पर्यावरण को सबसे ज्यादा आक्सिजन प्रदान करने वाला वृक्ष है, इसी को दृष्टिगत रखते हुए जितेन्द्र कुमार चौरसिया द्वारा विगत एक माह से मुहीम चलाते हुए जनसहयोग व जेसीबी की मदद से उक्त बरगद के विशालकाय की टहनिया शहर के कई क्षेत्रों में विगत् एक माह से रोपित की जा रही है।  इसी तारतम्य में हरियाली अमावस्या के अवसर पर बरगद के पेड़ों के साथ ही पीपल के पौधों का भी रोपण शहर के रेस्ट हाउस मंडी, स्वामी विवेकानंद स्कूल मंडी, पुलिस लाइन मंडी, बालाजी कॉलोनी मंडी, जिला जेल मंडी, जाइलो मंडी, इंडस्ट्रियल एरिया मंडी, एमपीईबी ग्राउंड मंडी सहित संपूर्ण मंडी क्षेत्र में वृक्षों का रोपण किया गया।  इस अभियान के अंतर्गत बरगद का पेड़ जो तीन महीने पूर्व गिर गया था उसकी शाखों को काटकर 8 से 10 फीट लंबी कलम बनाकर जेसीबी मशीन से तीन से चार फीट गहरा गड्ढा खोदकर बरगद का ट्रांसप्लांट किया जा रहा है। यह अभियान पूर्ण रूप से नि:शुल्क चलाया जा रहा है और साथ ही यह अपील भी की जा रही है कि जिस भी सज्जन को बरगद का पेड़ लगवाना हो वह मंडी रेस्ट हाउस से नि:शुल्क ले जा सकता है। इस अभियान का उद्देश्य अपने क्षेत्र अपने नगर को हरा-भरा और सुंदर बनाना है। उक्त अभियान को शहर के अन्य क्षेत्र में भी निरंतर जारी रहेगा।




Post a Comment

Previous Post Next Post