धमतरी पुलिस,थाना कोतवाली ने किया सट्टा खेला रहे आरोपी को गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News

 

धमतरी पुलिस,थाना कोतवाली ने किया सट्टा खेला रहे आरोपी को गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News 

धमतरी  -  थाना सिटी कोतवाली धमतरी पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी प्रियम जैन द्वारा पुराना बस स्टैंड,पंजाबी गुरुद्वारा के सामने हार-जीत की दांव लगाकर सट्टा खेलाने की सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर आरोपी प्रियम जैन पिता ज्ञान चंद जैन उम्र 23 वर्ष सा०पुराना बस स्टैंड,पंजाबी गुरुद्वारा धमतरी,थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी के द्वारा लोगो से पैसे लेकर अवैध रूपये, पैसो का दांव लगाकर अंको वाली सट्टा पट्टी लिखते पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अप०क्र० 306/24  छ०ग० जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 (क) जुआ एक्ट कार्यवाही के तहत आरोपी से 1100/- रूपये नगद एवं एक नग सट्टा पट्टी जिसमें विभिन्न अंको के आगे रूपया पैसा लिखा हुआ, एक नग डॉट पेन को जब्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। नाम आरोपी-: प्रियम जैन पिता ज्ञान चंद जैन उम्र 23 वर्ष सा०पुराना बस स्टैंड,पंजाबी गुरुद्वारा  धमतरी,थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी (छ.ग.) उक्त कार्यवाही में कोतवाली से प्रआर.रवि जगने,लोकेश नेताम,आरक्षक,योगेश नाग, कृष्ण पाटिल,आनंद कटवार,डायमंड यादव, मुकेश सिन्हा,भूनेश्वर त्रिपाठी,भूपेंद्र पदमशाली, ताराचंद बंजारे सहित कोतवाली एवं सायबर सेल टीम का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post