यातायात नियमो की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर सख़्ती की गई कार्यवाही karyawahi Aajtak24 News


 यातायात नियमो की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर सख़्ती की गई कार्यवाही karyawahi Aajtak24 News 

सरगुजा - पुलिस द्वारा यातायात के नियमो की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम मे बीते देर शाम राजपत्रित पुलिस अधिकारियो के नेतृत्व एवं देखरेख मे सम्पूर्ण शहर मे कुल 06 पॉइंट मे 60 से अधिक पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों की टीम तैनात की गई थी, पुलिस टीम बिलासपुर चौक, बस स्टैंड चौक, आकाशवाणी चौक, लरंग साय चौक, अम्बेडकर चौक, मिश्रा होटल गांधीनगर रोड़ पाउंट पर पुलिस टीम शाम 5:30 बजे तैनात की गई थी, जो रात 10:00 बजे तक सभी पॉइंट पर एक साथ सघन चेकिंग अभियान जारी रखकर मोटरव्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। पुलिस टीम द्वारा अभियान के दौरान दोपहिया वाहन मे तीन सवारी वाहन चलाने वाले वाहन चालक, असंवैधानिक पार्किंग करने वाले वाहन चालकों, वाहन चलाते समय मोबाइल फ़ोन से बात करने के मामलो पर एवं अत्यधिक तीव्र गति से वाहन वाहन चलाने वाले वाहन चालकों शशित मॉडिफाइड साइलेंसर के मामलो मे सख़्ती से कार्यवाही करते हुए कुल 101 प्रकरण दर्ज कर 64300/-  रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं, कार्यवाही के दौरान दोपहिया वाहन मे तीन सवारी वाहन चलाने करने के मामले मे 13 प्रकरण दर्ज कर 6500/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं, असंवैधानिक पार्किंग के मामलो मे कार्यवाही करते हुए कुल 11 वाहन चालकों से 5900/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं, वाहन चलाते समय मोबाइल से बात करने के मामलो मे कुल 09 प्रकरण दर्ज कर 2700/-रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं, अत्यधिक तीव्र गति से वाहन वाहन चलाना पाये जाने पर कुल 08 वाहन चालकों से 8000/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया, मॉडिफाइड साइलेंसर युक्त वाहन के वाहन चालक के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 5300/- समन शुल्क वसूल किया गया हैं, साथ ही अन्य यातयात नियमो की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों से कुल 04 प्रकरण दर्ज कर 16300/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं। सरगुजा पुलिस द्वारा यातायात नियमो के प्रति जागरूकता एवं यातायात नियमो के पालन हेतु सख़्ती से लगातार कार्यवाही जा रही हैं, सरगुजा पुलिस आमनागरिकों से अपील करती हैं कि आमनागरिक यातायात के नियमो का पालन करें, सरगुजा पुलिस आमनागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर हैं। 



Post a Comment

Previous Post Next Post