सार्वजनिक स्थान में अवैध देशी कट्टे के साथ घूमता युवक गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News


सार्वजनिक स्थान में अवैध देशी कट्टे के साथ घूमता युवक गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News 

कोरिया - थाना बैकुंठपुर में सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अपने पास अवैध देशी कट्टा लेकर ग्राम आनी की ओर घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर थाना प्रभारी बैकुंठपुर द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रधान आरक्षक नवीन साहू, आरक्षक विमल जायसवाल एवं आरक्षक भानू सिंह को घटनास्थल पर भेजा गया।कोरिया पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति ग्राम आनी के हाइवे रोड के पास अवैध देशी कट्टा लेकर घूम रहा है, जिससे आमजन में भय का माहौल बना हुआ था। पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर उस व्यक्ति को पकड़ा। नाम पूछने पर उसने अपना नाम शिवम् साहू, पिता मन्तोष साहू, आयु - 22 वर्ष, निवासी - डामरपारा, बैकुण्ठपुर बताया। उक्त आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा जब्त किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने यह कट्टा पप्पू ख़ैरवार नामक व्यक्ति से प्राप्त किया है। आरोपी की इस सूचना पर पुलिस टीम ने पप्पू खैरवार के निवास ग्राम बड़े आनी में दबिश दी, किन्तु पप्पू खैरवार घर पर नहीं मिला और फरार हो गया। उसकी तलाश जारी है। आरोपी शिवम् साहू के विरुद्ध थाना बैकुंठपुर में अपराध क्रमांक 261/24, धारा 25 शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया और उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 



Post a Comment

Previous Post Next Post