![]() |
ग्राम माडेदा के ग्रामीण भीमा मंडावी पर जानलेवा हमला करने वाले 05 आरोपी गिरफ़्तार giraftar Aajtak24 News |
दंतेवाड़ा - ज़िला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में पुलिस महानिरीक्षक श्री सुन्दरराज पी (भापुसे), पुलिस उप महानिरीक्षक श्री कमलोचन कश्यप (भापुसे), पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय (भापुसे) के कुशल मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत दिनांक 15.08.2024 के देर शाम थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम माडेदा के ग्रामीण भीमा मंडावी पिता स्व दामा मंडावी उम्र 35 वर्ष पर जानलेवा हमला करने वाले ग्राम पोटाली के कुल 04 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना करना स्वीकार करने से उक्त 04 आरोपियों को 16.08.2024 को विधिवत गिरफ़्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर रिमांड लिया गया था और प्रकरण में विवेचना जारी रखते हुए शेष आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था। इसी क्रम में कल दिनांक 23.08.2024 को थाना प्रभारी अरनपुर के नेतृत्व में ग्राम पोटाली में आरोपियों की धर पकड़ हेतु दबिश दी गई और इस प्रकरण के कुल 05 आरोपियों को हिरासत में लिया गया जिन्हें पूछताछ करने पर घटना में शामिल होना स्वीकार करने पर और वजह सबूत साक्ष्य पाए जाने पर थाना अरनपुर में दर्ज अपराध क्रमांक 12/2024 भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 61(2),191(2),141(1),109(1) के तहत सभी आरोपियों के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ़्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड प्राप्त किया गया और जेल दाख़िल कराया गया तथा 02 विधि से संघर्ष बालकों को बाल सुधार गृह में भेजा गया।