पौधारोपण कर वनांचल में मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस divas Aajtak24 News

 

पौधारोपण कर वनांचल में मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस divas Aajtak24 News 

सीहोर - जिले के नसरुल्लागंज और इछावर ब्लॉक की 10 ग्राम पंचायतो में फिआ फाउंडेशन द्वारा जीवन परियोजना का क्रियान्वयन किया जा है। परियोजना का मुख्य उद्देश्य पंचायत स्तर पर समुदाय को जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूक करना है. प्रकृति को पारिस्थितिक और महत्वपूर्ण रूप से अपनाने के लिए संयुक्त रूप से किये जा रहे प्रयास जीवन परियोजना अंतर्गत  ग्राम स्तर पर समुदाय पंचायत को केन्द्र में रखते हुए विकास के विभिन्न आयामों खासकर जलवायु परिवर्तन के मध्य नजर प्राकतिक संसाधन प्रबंधन के साथ ही आजीविका, स्वास्थ्य, पौषण, शिक्षा तथा स्वच्छता एवं पेयजल सामजिक सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, जलवायु अनुकूल कृषि संवर्धन, पंचायत स्तर पर जल संरक्षण के कार्य, स्थानीय स्वाशासन को मजूबत करना का इत्यादि मुद्दों पर ,आदिवासी समुदाय को समाज की मुख्य धारा से जोडऩे के लिए सरकार के साथ मिल कर निरंन्तर साझे प्रयास किये जा रहे है। इसी क्रम में आज दिनांक 9 अगस्त को ग्राम पंचायत मोयापानी के ग्राम सुआखेड़ा में पौधा रोपण किया गया, जिसमे  ग्रामीण महिलाओं एंव पुरषों ने बड़चढ़ कर भागीदारी निभाई। विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतरगत् सभी पंचायतों में वृछारोपण का कार्य शुरू किया जाएगा। इस अभियान के तहत् परियोजना की सभी पंचायतों में कटहल, अमरुद, सहजन, आम, सागौन,पीपल,बरगद, महुवा जैसे 2500 पौधे वन भूमि के साथ सार्वजनिक स्थलों पर रोपित किये जाएंगे।  आज कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच सरिता बारेला, विशेष अतिथि भागीरथ नागर फिआ फाउंडेशन से इछावर ब्लॉक समन्वयक संतोषी गोहिया, ग्राम पंचायत समन्वयक राजू कनासिया, बहादुर सिंह कलमीय,  सोनम देवड़ा, क्लाइमेट साथी विनिता,  महेंद्र गोहिया उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post