![]() |
| बदनावर के कोद की श्रेष्ठा सिसोदिया का जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में चयन chayan Aajtak24 News |
बदनावर - बदनावर क्षेत्र के गांव कोद की रहने वाली उभरती शूटर श्रेष्ठा सिसोदिया का पेरू में होने वाले शॉटगन ट्रैप जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए सिलेक्शन हुआ है। श्रेष्ठा ने भारतीय टीम के लिए क्वालीफाई किया है। श्रेष्ठा सिसोदिया ने पंजाब के पटालिया में हाल ही में हुए चयन ट्रायल में भारतीय टीम के लिए क्वालीफाई किया है। श्रेष्ठा का मेरिट के आधार पर पहले पांच खिलाड़ियों में भारतीय टीम में चयन हुआ है। अब वह 23 सितंबर से 7 अक्टूबर 2024 में लीमा, पेरू (दक्षिण अमेरिका) में होने जा रहे जूनियर शॉटगन वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी। बता दे कि श्रेष्ठा ने 10 साल की उम्र से ही निशानेबाजी शुरू कर दी थी। वह 9 बार स्टेट चैंपियनशिप व 4 बार नेशनल प्रतियोगिता में सहभागिता कर चुकी है। श्रेष्ठा का भाई ज्योतिरादित्य सिसोदिया भी शूटर है। गत दिनों ज्योतिरादित्य का चयन भी जूनियर वर्ल्ड कप शॉटगन स्कीट में हुआ था। वह भारतीय जूनियर टीम के पांच ख़िलाडियो के साथ इटली के पोरपेट्रो में आयोजित वर्ल्ड कप में भाग ले चुका है।

