अर्पित कीवे बने बड़वाह विहिप नगर खंड अध्यक्ष adhyaksha Aajtak24 News

 

अर्पित कीवे बने बड़वाह विहिप नगर खंड अध्यक्ष adhyaksha Aajtak24 News 

बड़वाह - विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की विभाग बैठक संपन्न हुई। इसमें परिषद षष्टी पूर्ति वर्ष में आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत योजना बनाई। प्रांत संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव प्रांत अध्यक्ष मुकेश जैन ने कहा- वृहद स्तर पर स्थापना दिवस के कार्यक्रम हो। प्रांत सयोजक नितिन पाटीदार ने बजरंगदल के कार्यकर्ताओं को कहा- पूरे विभाग में बजरंगदल की निकलने वाली शौर्य यात्रा भव्यता के साथ और पूर्ण गणवेश के साथ निकाली जाए। बैठक में विभाग मंत्री मनोज वर्मा,विभाग संगठन मंत्री अतिशय जोशी विभाग सयोजक जितेंद्र राठौड़ जिलाध्यक्ष रवि गुर्जर जिला मंत्री नितिन कड़क जिला सहमंत्री रितेश कौशल ने सभी प्रखंडों के जिले के नियोजन की घोषणाएं की गई। जिसमे बड़वाह नगर खंड अध्यक्ष अर्पित कीवे को नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति पर रितेश कौशल, निशांत सोनी (गोलू), नरेंद्र सोलंकी, लक्की राव, लक्की राठौर, जयंत अम्बिया, किशोर प्रजापत, अजय लाखन, पंकज, लक्ष्य मालाकार, निलेश सोनी, बंटी कौशल,  सहित अन्य ने बधाई प्रेषित कि।

Post a Comment

Previous Post Next Post