राजेश पंवार बने ऐआईजे यूथ विंग के इंदौर संभागीय महासचिव, सम्मान समारोह आयोजित aayojit Aajtak24 News

 

राजेश पंवार बने ऐआईजे यूथ विंग के इंदौर संभागीय महासचिव, सम्मान समारोह आयोजित aayojit Aajtak24 News 

मण्डलेश्वर - भारतीय पत्रकार संघ (ऐ आई जे)के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन राष्ट्रीय महासचिव रणजीत सिंह ठाकुर के निर्देश पर युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष उमेश चौहान के प्रस्ताव तथा युवा इकाई इंदौर सम्भाग अध्यक्ष विशाल भावसार की अनुशंसा पर राजेश पंवार को युवा इकाई का इंदौर सम्भाग महासचिव नियुक्त किया गया है।भारतीय पत्रकार संघ की महेश्वर तहसील इकाई एवं महेश्वर मंडलेश्वर के सभी पत्रकारों द्वारा राजेश पवार को सम्भागीय महासचिव बनाए जाने पर ग्राम चोली में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ पत्रकार महेन्द्र कुमार जैन के मुख्य आतिथ्य में राजेश पंवार का सम्मान किया गया ।सभी पत्रकारों द्वारा राजेश पंवार को पुष्पमाला और अंगवस्त्र पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर अपने आशीर्वचन में वरिष्ठ पत्रकार महेन्द्र कुमार जैन कहा कि राजेश पंवार को भारतीय पत्रकार संघ द्वारा सम्भागीय महासचिव बनाए जाने से निमाड के पत्रकारों का मान बढ़ा है ।राजेश की मिलनसारिता से पत्रकार एकजुट हुए है ।वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक दुर्गेश कुमार राजदीप ने राजेश पंवार को संघ के लिए मील का पत्थर बनने का शुभाशीष देते हुए कहा कि राजेश पंवार की संगठन क्षमता महेश्वर में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुए भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय सम्मेलन से साबित हुई है । वरिष्ठ पत्रकार जोजु मुरियाडन ने कहा कि राजेश पंवार पत्रकार के सुख दुख का साथी हैं उनके द्वारा संगठन में को मजबूती मिलेगी उन्हें संघ में और ऊंचा स्थान मिले यही मेरी शुभकामनाएं है।भारतीय पत्रकार संघ के तहसील अध्यक्ष सुनील गाडगे ने कहा कि राजेश पंवार ने संगठन के कार्यो में जो सक्रियता दिखाई हैं उसी के आधार पर उन्हें सम्भागीय महासचिव बनाया गया हैं उनके मार्गदर्शन में संघ की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी ।पत्रकार संघ अध्यक्ष भरत राठौड ने राजेश पंवार को एक अच्छा दोस्त और पत्रकारों का सच्चा साथी बताया आपने कहा की वे पत्रकार के सम्मान में हमेशा आगे रहकर पत्रकारों की समस्याओं का समाधान करने में रुचि दिखाते हैं। नगर व्यापारी संघ अध्यक्ष एवं पत्रकार विजय पाटीदार रामेश्वर कर्मा नीलेश जैन साहिल कुरैशी ताहिर कुरैशी जितेंद्र तंवर दिलीप दसौंधी लोकेश केवट कमल सिंह यादव बंटी ठाकुर दिनेश मेवाड़े प्रशांत कौशल राकेश चौहान विकास चौहान कृष्णपाल यादव रविन्द्र खांडेकर जन्मेजय कुशवाह रवि खेड़े अक्षय सिंह कुशवाह सूरज खेड़े लखन ठाकुर विकास यादव ने भी नवनियुक्त सम्भागीय महासचिव राजेश पंवार को शुभकामनाएं प्रेषित की है । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ रामेश्वर कर्मा ने किया आभार भरत राठौड ने माना।


Post a Comment

Previous Post Next Post