![]() |
अग्नि वीर वायु अंडर अग्निपथ स्कीम का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित aayojit Aajtak24 News |
सीहोर - जिला रोजगार कार्यालय मॉडल कैरियर सेंटर द्वारा पीएम कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में अग्नि वीर वायु अंडर अग्निपथ स्कीम की विस्तृत जानकारी देने के लिए कैरियर मार्गदर्शन संबंधी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वायु सैनिक चयन केंद्र, वायु सेवा भोपाल से आए हुए प्रशिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी गई। वायु सेवा प्रशिक्षक द्वारा विद्यार्थियों को वायु सेवा में अग्नि वीर के रूप में चयनित होकर अपना करियर बनाने की दिशा में क्या-क्या तैयारी करनी चाहिए, इस विषय में विस्तार से जानकारी दी गई।
Tags
Sihor