![]() |
48 घंटे में नाबालिक अपहृत को अहमदपुर पुलिस ने किया दस्तयाब, परिजनों को सौंपा sopa Aajtak24 News |
सीहोर - मध्य प्रदेश शासन व पुलिस मुख्यालय द्वारा महिलाओ व बच्चों के विरुद्ध होने वाली घटनाओ में शीघ्र एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये है, जिसके दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्वारा जिले भर में अपहृत बालक बालिकाओं को दस्तयाब करने हेतु निर्देशित किया गया इसी अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री पूजा शर्मा के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारियों अविनाश भोपले के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नाबालिग को दस्तयाब कर वैधानिक कार्यवाही उपरांत परिजनों के सुपुर्द किया गया। मामला विवरण - फरियादि गीताबाई नाथ दिनांक 14.08.24 को थाना अहमदपुर जिला सीहोर में उपस्थित आकर इस आशय की रिपोर्ट किया की उसका नाबालिक लड़की उम्र 16 वर्ष 02 माह दिनांक 13.08.2024 को रात्रि 23 बजे से घर से बिना बताये कही चली गई है जो अभी तक वापस नही आई जिसका आस पड़ोस नाते रिस्तेदारी सभी जगह पता तलाश किया लेकिन कही पता नही चला मुझे लगता है कोई अज्ञात मेरे नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना अहमदपुर जिला सीहोर में धारा 137(2) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना मे लिया गया। दौरान विवेचना अपहृत की पता तलाश की जाकर गुम अपहर्ता 24 घंटे में दिनांक 16.08.2024 को ही दस्तयाब कर वैधानिक कार्यवाही उपरांत परिजनों के सुपुर्द किया गया। उपरोक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अहमदपुर उपनिरीक्षक। अविनाश भोपले ,प्रधान आरक्षक267 मोहन गोलियां मालवीय ,आरक्षक 81 राजाबाबू भनेरिया महिला साइबर शाखा प्रधान आरक्षक सुशील साल्वे का सराहनीय योगदान रहा है।