सौंसर की दल-दल सड़क से हादसे का खतरा, कांग्रेस-भाजपा नेताओं की अनदेखी से ग्रामीणों में आक्रोश aakros Aajtak24 News

 

सौंसर की दल-दल सड़क से हादसे का खतरा, कांग्रेस-भाजपा नेताओं की अनदेखी से ग्रामीणों में आक्रोश aakros Aajtak24 News 

छिंदवाड़ा - सौंसर के रामाकोना देवी मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज की एप्रोच सड़क की खस्ताहाली को लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। विगत कई वर्षों से इस मार्ग के निर्माण की मांग की जा रही है, लेकिन कांग्रेस और भाजपा के स्थानीय नेताओं की अनदेखी के कारण समस्या का समाधान नहीं हो सका है। हाल ही में, भारी बारिश के चलते ओवरब्रिज की एप्रोच सड़क दल-दल में तब्दील हो गई है, जिससे सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे और फिसलन पैदा हो गई है। इसके कारण दुपहिया वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटनाएँ बढ़ गई हैं और अधिक वर्षा होने पर गांधी तक का आवागमन भी मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों ने अब नवनिर्वाचित सांसद विवेक साहू को ज्ञापन सौंपकर इस समस्या का समाधान करने की मांग की है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि रेलवे प्रशासन, विधायक, जिला पंचायत सदस्य, पूर्व सांसद और रेलवे जोनल सदस्य को भी पहले ही इस समस्या से अवगत कराया गया था, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।



Post a Comment

Previous Post Next Post