अनूपपुर नगर परिषद का विवादित भवन स्थान तय: 9 अगस्त को वार्ड क्रमांक 5 में पारित हुआ प्रस्ताव prastav Aajtak24 News


अनूपपुर नगर परिषद का विवादित भवन स्थान तय: 9 अगस्त को वार्ड क्रमांक 5 में पारित हुआ प्रस्ताव prastav Aajtak24 News 

अनूपपुर - जिले के नगर परिषद बरगवां अमलाई में नवीन कार्यालय राष्ट्रीय राजमार्ग के वार्ड क्रमांक 9 पर 9 अगस्त को एजेंडा के साथ प्रस्ताव पारित हो गया है। लगभग दो वर्षों से नए परिषद भवन को लेकर पक्ष- विपक्ष के लोग आपस में काफी तनातनी नजर आ रही थी और अध्यक्ष के टीम के लोग अपने वार्ड क्रमांक 3 तो अधिकतर तो उपाध्यक्ष अपनी भूमिका ही तय नहीं कर पा रहे थे कि कहां परिषद भवन होना चाहिए कभी बरगवां तो कभी अमलाई तो कभी देवहरा का नाम अलापते रहे। लेकिन गति दिवस 9 अगस्त को एजेंडा और प्रस्ताव के साथ ही 9 पार्षदों ने एक साथ हाथ उठाकर वार्ड क्रमांक 5 मुख्य मार्ग खसरा नंबर 756 पर मुहर लगा दी है, अब जल्द ही नवीन नगर परिषद भवन आपको मुख्य मार्ग पर निर्माण होता नजर आएगा खबर है कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों ने वार्ड क्रमांक 5 के लिए असहमति जताई है लेकिन जनता के हित में पार्षदों ने ना अध्यक्ष की सुनी ना उपाध्यक्ष की जो सर्वोपरि है उस कार्य पर आगे आकर एक बार फिर से जनता के नजर में खरा उतरे हैं निश्चित रूप से बरगवां अमलाई नगर परिषद का मुख्य हृदय स्थल अमलाई है, जहां से सकोला, संजयनगर, देवहरा, बरगवां, गांधी नगर, लेवर कालोनी सभी दोनो पूर्व के ग्राम को समान दूरी पड़ेगी। इन पार्षदों ने मुख्य मार्ग पर दी सहमति - लगभग 2 साल से तेज धार में बह रहे परिषद के राजनीति को समाप्त करते हुए इन पार्षदों ने आज मुख्य मार्ग पर प्रस्ताव पारित करके इतिहास रचने का काम किया है जिनमें प्रमुख रूप से वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद समाजसेवी पवन चीनी, पार्षद सुंदर बाई विश्वकर्मा, पार्षद प्रभा राम नारायण उरमलिया, पार्षद श्री मति श्रद्धा तिवारी, पार्षद वेदक पटेल, पार्षद संजय किरण मौर्य, पार्षद अर्चना अजय यादव, पार्षद रंजन सोनी एवं वार्ड क्रमांक 5 के युवा नेता पार्षद  दीपक कोल ने सहमति देकर इतिहास रचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसके लिए नगर परिषद बरगवां अमलाई की पूरी जनता पार्षदों का खुश गुजार है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post