अनूपपुर में मनाया गया दुर्गादास राठौर का 386वां जन्म जयंती jayanti Aajtak24 News

 

अनूपपुर में मनाया गया दुर्गादास राठौर का 386वां जन्म जयंती jayanti Aajtak24 News 

अनूपपुर - सामतपुर तालाब के मेढ़ पर स्थित राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा स्थल पर उनके 386वें जन्म दिवस का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर सभी वर्ग के युवाओं और वरिष्ठजनो ने उनकी बहादुरी और शौर्य को याद करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया।अतिथियों ने दुर्गादास राठौर के जीवन पर प्रकाश डाला और बताया कि उन्होंने औरंगजेब की सेनाओं से मुकाबला करते हुए उनका आत्मबल और साहस प्रदर्शित किया, जिससे मुगल सेनाओं की स्थिति कमजोर हो गई। अंततः वे वीरगति को प्राप्त हुए, लेकिन उनका नाम बहादुरी के इतिहास में अमर रहेगा।सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने इस अवसर पर "धरती और आकाश अमर रहे वीर दुर्गादास" और "राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर अमर रहे" जैसे जयकारों के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी उपस्थित लोगों ने दुर्गादास राठौर के परचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post