बीआरसी कार्यालय में बी पी एम यू की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न sampann Aajtak24 News

 

बीआरसी कार्यालय में बी पी एम यू की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न sampann Aajtak24 News 

शाजापुर - मध्यप्रदेश शासन की विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियांवयन तथा मिशन अंकुर कार्यक्रम की गतिविधियों हेतु विकास खण्ड परियोजना प्रबंधन इकाई बीपीएमयू की मासिक अगस्त माह की समीक्षा बैठक 13 अगस्त, मंगलवार को दोपहर एक बजे से शाम 5 बजे तक बीआरसी कार्यालय में आयोजित की गई। जिसमें एन एम एम एस, नेस, ओलंपियाड, परीक्षा की समीक्षा, पुस्तक, गणवेश, सायकल, उल्लास नवभारत साक्षरता, वृक्षारोपण, जाति प्रमाण पत्र, पीएम पोषण एप, मेपिंग, अपडेशन, मेन्ट्ररिंग एप आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से परिचर्चा की गई। इस अवसर पर  बीआरसी श्री योगेश भावसार, बीएसी श्री देवेंद्र पाठक, श्री प्रमोद गुप्ता, श्रीमती हेमलता जादम, मिशन अंकुर टीम से सुश्री माधुरी मिस्त्री एवं श्री ज्योतिष के साथ साथ सभी जन शिक्षा केन्द्र के समस्त जनशिक्षक उपस्थित रहें। उक्त मासिक बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ जनशिक्षक श्री अरुण शर्मा द्वारा की गई।



Post a Comment

Previous Post Next Post