![]() |
कोविड-19 आयुष चिकित्सक संघ ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन gyapan Aajtak24 News |
सीहोर - कोविड-19 आयुष चिकित्सक संघ के द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर अपर कलेक्टर को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया कि कोविड 19 महामारी के दौरान मध्यप्रदेश में चिकित्सा व्यवस्था ठीक नहीं थी। प्रदेश में चिकित्सकीय मानव संसाधन की कमी थी और प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था तो ठीक करने एवं मानव संसाधन की कमी को पूरा करने के लिए मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा पुरे मध्यप्रदेश में अस्थाई रूप से आयुष चिकित्सक, दन्त चिकित्सक, लैब टेक्निशियन फार्मासिस्ट स्टाफ नर्स साइटिस्ट सहित अन्य सभी पैरामेडिकल चिकित्सकीय दल की नियुक्ति मध्यप्रदेश शासन के द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश के आदेश क्रमांक एन.एच.एम / एच. आर/सेल-1 / 2020/5883 भोपाल दिनाक 23.03.2020 के अनुसार मेरिट अंक के अनुसार जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलो में अस्थाई रूप से आयुष चिकित्सक, दन्त चिकित्सक, लैब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, साइटिस्ट सहित अन्य सभी पैरामेडिकल चिकित्सकीय दल की नियुक्ति की गई थी एवं सभी अस्थाई चिकित्सकीय दल के द्वारा फीयर क्लिनिक कोविड केयर सेंटर, कोविड आईसीयु कोविड सेम्पलिंग, कोविड टीकाकरण सहित अन्य स्थानो में लगभग 2 वर्ष तक काम कराया गया था। परन्तु हमें सेवा से हटा दिया गया है, जिसके कारण हम लोग पूर्ण रूप से बैरोजगार हो गये हैं। मांग की गई है कि हमें पुन: नियुक्त किया जावे। मांग करने वालों में प्रमुख रूप से कोविड-19 आयुष चिकित्सक संघ के जिला अध्यक्ष डॉ. मो. इरफान शेख, जिला उपाध्यक्ष डॉ. जय नारायण वर्मा, सदस्य डॉ. संगीता डॉ. प्रदीप राजपूत राजकुमारी कुशवाह सुरेना अलका, सीमा, कविता आदि शामिल हैं।