मातृशक्ति परिषद द्वारा कावड़ यात्रा के साथ कलश यात्रा निकाली nikali Aajtak24 News

 

मातृशक्ति परिषद द्वारा कावड़ यात्रा के साथ कलश यात्रा निकाली nikali Aajtak24 News 

पीथमपुर - मातृशक्ति परिषद द्वारा कावड़ यात्रा एवं कलश यात्रा निकाला गया जिनमें मात्र शक्ति परिषद अखाड़ा द्वारा तलवारी एवं लाठियां घूमते हुए नजर आए जिनमें अंतर्राष्ट्रीय बजरंग दल अखाड़े के बजरंगी भाइयों भी जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन किया जिनमें लाठियां तलवार एवं अग्नि मुंह से निकाल कर प्रस्तुति दी  जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन आयोजित किया कार्यक्रम राम रामेश्वर मंदिर छत्रछाया चौराहा से प्रारंभ होकर जयनगर संजय जलाशय के मार्ग से होते हुए आईसर चौराह एवं तारपुरा बोकनश्वर महादेव मंदिर तक गया जिनमें सभी मातृ शक्तियों ने बाबा का दर्शन कर जल अर्पण किया जिनमें जगह-जगह पुष्प वर्षा और फल वितरण किए गए।  दीपेंद्र सिंह बघेल द्वारा फल वितरण और स्वागत के मंच भी लगाए गए जिनमें बजरंग दल मालवा प्रांत उपाध्यक्ष मनीष  चौबे ने कहा आज हमारी बहनों ने समाज को यह संदेश दिया है कि हम बेटियां किसी से काम नहीं हम मां दुर्गा भी हैं और मां काली भी हैं जरूरत पड़ने पर हम मां दुर्गा और मां काली भी बन सकते हैं इसीलिए कुछ अधर्मी व्यक्ति हमारे बहनों को कमजोर ना समझे आज हमारी बहनों ने बजरंगी भाइयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर शक्ति प्रदर्शन में भाग लेकर साबित किया कि हम किसी से काम नहीं जिनमें अंतर्राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला मीडिया प्रभारी पवन जी दुबे भाजपा जिला उपाध्यक्ष बबलू गॉड जी  मातृशक्ति नगर उपाध्यक्ष वैशाली दुबलिया नगर संयोजक सोनम खेडे वार्ड अध्यक्ष किरण चौहान नंदिनी खेड़े मनीषा चौहान रिया मकवानासाक्षी राठौड़ रोनक गोसर प्रियांशी राठौड़ लक्ष्मी  पवार तमन्ना पवार निकिता राठौर किरन पवार आरती नन्नू तम्मना पंखुड़ी रोशनी दुर्गा साधना लक्ष्मी अंजलि कविता कोमल संध्या जया निशा गुनगुन रीधी लक्ष्मी प्रिया सलोनी शिवानी ज्योति श्रेया निशा गीत अंशिका संजना ईशा छवि बजरंगी भाई वार्ड अध्यक्ष रोहित ठाकुर खंडवा गांव सह मंत्री कुलदीप सोलंकी बागोदा ग्राम मंत्री मनोज मालवीय  दिलीप धाकड़ संजय दत्त गौरव एवं भेरू पंकज जी गुर्जर संजय कौशल अजय कौशल विशाल मकवाना कुलदीप सोलंकी जिनमें सभी मातृशक्ति एवं बजरंगी भाई उपस्थित रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post