![]() |
रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न sampann Aajtak24 News |
आगर-मालवा - मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के लिए फोटो युक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण का कार्यक्रम अन्तर्गत सभी कार्यवाहियां समय-सीमा में पूर्ण करने हेतु रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का प्रशिक्षण मंगलवार को अपर कलेक्टर आरपी वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनीषा कौल, एसडीएम आगर सर्वेश यादव सहित सभी सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित रहे। अपर कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रारंभिक कार्यवाहियां अन्तर्गत प्राधिकृत कर्मचारियों की नियुक्ति, दावे-आपत्ति केन्द्रों का निर्धारण करने के साथ ही संबंधित कर्मचारियों को प्रशिक्षण दें। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देंशानुसार सभी कार्यवाहियां समय-सीमा में पूर्ण कर मतदाता सूची को शत्-प्रतिशत शुद्ध बनाएं। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रो. सुशील कटारिया, रजनीश स्वर्णकार एवं ईरफान अंसारी द्वारा रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को वार्षिक पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी देकर उनके दायित्वों से अवगत करवाया गया। साथ ही मतदाता सूची को नाम, जोड़ने, हटाने एवं संशोधन के लिए दावे-आपत्ति प्राप्त कर उनका समय-सीमा में निराकरण करने सहित अन्य विषयों पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।