नया भारत-नया विधान थाना बिछुआ से नवीन अपराधीक कानून पर हुई चर्चा charcha Aajtak24 News


नया भारत-नया विधान थाना बिछुआ से नवीन अपराधीक कानून पर हुई चर्चा charcha Aajtak24 News

छिंदवाड़ा - बिछुआ वृंदावन लान में नवीन अपराधीक कानून पर गणमान्य नागरिकों कि उपस्थित में चर्चा किया गया एवं गांव गांव जाकर नवीन कानून कि जानकारी देने कहा गया है। थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत के द्वारा नवीन कानून कि विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की भारतीय दण्ड संहिता आईपीसी 1860 की जगह  अब से 01/07/24 से भारतीय न्याय संहिता 2023 लागू हो गया है जिससे अब अपराधियों का बचना मुश्किल हो गया है। जगाजनमानस को जागरूक करने के लिए गांव में शिविर लगाकर जागरूक करने के लिए जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों से सहयोग प्रदान करने के लिए आग्रह किया गया आगामी समय में स्कूल कालेज हाट बाजार में पुलिस देगी नवीन अपराधीक कानून कि जानकारी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से। थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत,नगर परिषद अध्यक्ष रामचंद्र बोबडे,मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीकांत गोलू नागरे, जनपद उपाध्यक्ष निरंकुश नागरे, रघुराज सिंह पटेल, रामसिंग पटेल, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रथ्वीराज ठाकुर,शिव चौरासिया, अधिवक्ता महीपाल चौपडे,खमारपानी चौंकी प्रभारी महेश अहिरवार गणमान्य नागरिक एवं समस्त पत्रकार पुलिस स्टाफ उपस्थिति रहा। 



Post a Comment

Previous Post Next Post