![]() |
भाजपा युवा मोर्चा अनूपपुर के कार्यकर्ताओं नें फूंका राहुल गांधी का पुतला putla Aajtak24 News |
अनूपपुर - लोकसभा में राहुल गांधी के द्वारा दिए गए बयान के विरोध में अनूपपुर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने 2 जुलाई को अनूपपुर के इंदिरा तिराहे में राहुल गांधी का पुतला फूंका। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी भी मौजूद रहे। भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रवि राठौर सहित अमलाई ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रवि दुबे, भाजपा युवा मोर्चा ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष व पार्षद तथा लोक निर्माण विभाग सभापति नगर परिषद बरगवां अमलाई, सोमू गुप्ता ने कहा कि राहुल गांधी का बयान हिंदू धर्म को अपमानित करने वाला है। तुष्टिकरण को बढ़ावा देने के साथ-साथ समाज में खाई खोदने का कार्य भी राहुल गांधी कर रहे हैं। उन्हें भारतीय संस्कृति और सभ्यता के संबंध में कोई जानकारी नहीं है फिर भी आए दिन इस तरह के बयान देकर वह पूरी दुनिया के सामने हिंदू धर्म को बदनाम करना चाहते हैं।