लिंग संवेदीकरण लैंगिक समानता संबंधी चिंताओं के बारे कार्यशाला आयोजित aayojit Aajtak24 News

 

लिंग संवेदीकरण लैंगिक समानता संबंधी चिंताओं के बारे कार्यशाला आयोजित aayojit Aajtak24 News 

आगर-मालवा - लिंग संवेदीकरण लैंगिक समानता संबंधी चिंताओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और अन्य लिंगों और स्वयं के प्रति लोगों के दृष्टिकोण और व्यवहार को बदलने की प्रक्रिया पर बुधवार को प्रशिक्षु पटवारियों की कार्यशाला आयोजित की गई। इस दृष्टिकोण की सहायता से लोगों के “व्यक्तिगत दृष्टिकोण और विश्वासों की जांच करना और उन वास्तविकताओं पर सवाल उठाना जिन्हें वे सोचते थे कि वे जानते थे“ को आसान बनाने का प्रयास किया गया। साथ ही कार्यक्षेत्र में पटवारी के रूप में कैसे लिंग सवेंदनशीलता से कार्य सहज और सही हो सकता है इस पर चर्चा हुई। यह प्रशिक्षण अधीक्षक भू अभिलेख सुश्री प्रीति चौहान द्वारा दिया गया। जिसमें प्रशिक्षु पटवारी, उप प्राचार्य  पनिका व जिला पटवारीशाला के सभी प्रशिक्षक उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post