![]() |
नगर में 21 जुलाई को निकलेगी साँई पालकी भव्य रथ यात्रा yatra Aajtak24 News |
सीहोर - सिद्धपुर सीहोर नगर में विगत् कई वर्षों से नगर में श्री सद्गुरू साँईनाथ जी पालकी यात्रा बड़े ही हर्षोंल्लास के साथ परम्परागत रूप से निकाली जाती रही है। हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी पालकी यात्रा बड़े ही धूम-धाम से निकाली जावेगी। पालकी यात्रा की तैयारी को लेकर स्थानीय साँई बाबा मंदिर गंज सीहोर में बैठक का आयोजन किया गया है। यात्रा के संस्थापक ब्रजमोहन सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि साँईनाथ पालकी यात्रा लगभग 25 वर्षों से शहर में निकाली जा रही है। उसी परम्परा का निर्वहन करते हुए दिनांक 21 जुलाई को भव्यता के साथ निकाली जावेगी जिसको लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पार्षद लोकेन्द्र वर्मा ने की। बैठक में सर्व सम्मति से पालकी यात्रा अध्यक्ष छगन यादव को मनोनित किया गया। बैठक में उपस्थित सभी भक्तों द्वारा रथ यात्रा को भव्यता से निकाले जाने हेतु अपने-अपने विचार व्यक्त किये। यात्रा युवा अध्यक्ष दिपांशु राठौर नट्टु को बनाया गया। बैठक में पूर्व अध्यक्ष राहुल जाटव का सम्मान किया गया। डॉ.विजेन्द्र जायसवाल ने बैठक का संचालन किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पार्षद अर्जुन राठौर, सोनू राठौर, राहुल जाटव, प्रमोद राठोर, तनिष्क सोनी, ब्रजमोहन सोनी, अमित पटेल, गब्बर यादव, धर्मेन्द्र वेद, आदेश राठौर, शशांक यादव, अभिषेक डीजे, प्रतिक राठौर, पवन राठौर, प्रशांत पाठक, हेमराज, विनोद यादव, पुनित पण्डित (मंदिर पूजारी), दिपांशु राठौर (नट्टु), नीरज राठौर, दिलीप गांधी, अंकित डीजे, मनोज जैन, प्रथम राठौर, रितिक राठौर, राज राठौर, वैभव राठौर, चेतन गोस्वामी, रोहित यादव आदि उपस्थित रहे।