![]() |
संसद में राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान पर विरोध, हिन्दू जागरण मंच एवं सकल हिन्दू समाज ने फूंका पुतला putla Aajtak24 News |
बड़वाह - लोकसभा में नेता विपक्ष द्वारा हिन्दू समाज पर अशोभनीय टिप्पणी करने से आक्रोशित सकल हिन्दू समाज एवं हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओ ने मंगलवार शाम 7 बजे जय स्तंभ चौराहे पर राहुल गांधी का प्रतिकात्मक पुतला दहन किया। इस दौरान मांग किया कि पूरे विश्व में रहने वाले हिन्दु समाज से राहुल गांधी माफी मांगे| चेतावनी दी कि यदि आगे कोई भी इस तरह की टिप्णी करता है तो उग्र आन्दोलन करेगे। हिन्दू जागरण मंच के समीर माहुले ने कहा कि कल सदन में राहुल गांधी के हिंदू समाज को लेकर दिए गए बयान से समस्त हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। पूरे विश्व में रहने वाले हिन्दु समाज से राहुल गांधी माफी मांगे और अपनी जाति का प्रमाण पत्र दें। पुतला दहन का नेतृत्व कर रहे हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओ ने कहा देश के बहुतेरे हिन्दुओं ने आपको वोट दिया होगा, मतलब वो लोग भी हिंसक हैं। संसद में हिंदू धर्म पर ऐसी टिप्पणी कतई बर्दाश्त नहीं है। राहुल गांधी ने हिंदुओं का अपमान किया है। कहाकि राहुल गांधी ने पूरे हिंदू समाज को हिंसक और असत्यवादी कहकर सम्पूर्ण विश्व के हिंदू समाज का अपमान किया है। इस दौरान सुनील बैस,कालू शर्मा,दीपक खंडेलवाल,राहुल नायक,जितेन्द्र सिंग राजपूत,राजा पवार,विशाल नामदेव,अनंत खेड़े,राहुल सोलंकी,गौतम पटेल,नागेश उपाध्यक्ष आदि मोजूद थे।