![]() |
आत्म हत्या के प्रयास से युवक चढ़ा पानी की टंकी पर par Aajtak24 News |
नीमच - एफआरवी थाना रामपुरा पर कॉलर राहुल द्वारा बताया कि देवीलाल पिता भगतराम धनगर निवासी ग्राम लसुडिया इस्तमुरार आत्महत्या करने के लिये पानी की टंकी पर चढ़ गया है। उक्त सुचना से थाना प्रभारी महोदय को अवगत कराकर एफआरवी द्वारा ग्राम लसुडिया इस्तमुरार उक्त स्थान पर पहुंचे जहां पर पानी की टंकी पर मौजूद देवीलाल से बात की जो उसके द्वारा ग्राम पंचायत मे पानी की आपूर्ति का कार्य करते उसकी बकाया राशि नही देना बताया जिसे सरपंच की मौजूदगी मे समझा बुझाकर पानी की टंकी से सकुशल नीचे उतारा व उक्त बकाया भुगतान 18,000 रूपये सरपंच द्वारा कराया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विकास पटेल थाना प्रभारी रामपुरा, एफआरवी आरक्षक 597 विजय बारीवाल, असुचना संकलन आर. 129 रघुवीरसिंह, एफआरवी चालक हेमंत मालवीय का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Tags
nimuch