चालकों की सुरक्षा के लिए सरकार को बड़ी बात करनी चाहिए chahiye Aajtak24 News


चालकों की सुरक्षा के लिए सरकार को बड़ी बात करनी चाहिए chahiye Aajtak24 News

रायपुर - छत्तीसगढ़ वाहन चालक संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक भारतीय मजदूर संघ प्रदेश कार्याल रायपुर में संपन्न हुआ  बीपीटीएमएम के अखिल भारतीय महासचिव रविशंकर अल्लूरी, बीएमएस छत्तीसगढ़ के कार्यकारी अध्यक्ष नरोत्तम,धृतलहरे जी, बीपीटीएमएम के मध्य क्षेत्र प्रभारी  श्रीमती गीता सोनी, वाहन चालक संघ के प्रदेश अध्यक्ष गेन्द लाल साहू, महासचिव दीपक बाग , महिला (ई-रिक्शा) सचिव श्रीमती अंजलि  तिवारी बीएमएस प्रदेश सचिव राजेश राजवाड़े व अन्य शामिल हुए 23 जुलाई, 17 सितंबर को बीएमएस 70 वर्ष कार्यक्रम की योजना बनायी गयी। इस कार्यक्रम में शामिल हुए रविशंकर अल्लूरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ऑटो, टैक्सी और ट्रक ड्राइवर मिलाकर 8 लाख लोग हैं। इनसे राज्य सरकार को सालाना करीब 5 हजार करोड़ रुपये की आय होती है.  उन्होंने कहा कि उस आय का 2 प्रतिशत खर्च करके ड्राइवरों का कल्याण किया जा सकता है।  उन्होंने मांग की कि राज्य सरकार को ड्राइवरों के लिए केंद्र द्वारा शुरू की गई दुर्घटना बीमा योजना को लागू करने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। इसीलिए छत्तीसगढ़ प्रदेश चालक कल्याण मंडल की घोषणा करना चाहिए। रायपुर रेलवे स्टेशन पर पार्किंग ठेकेदार महिला चालकों से अवैध रूप से पैसे वसूल रहा है और रेलवे अधिकारी इस मामले में हस्तक्षेप कर ठेका रद्द कर चालकों का समर्थन कर समस्या का समाधान करना चाहते हैं। अन्यथा उन्होंने चेतावनी दी कि बीएमएस आंदोलन करेगा

Post a Comment

Previous Post Next Post