![]() |
छात्रावास अधीक्षिका की बड़ी लापरवाही सामने आई aai Aajtak24 News |
श्योपुर - मध्यप्रदेश के कराहल बिकाशखंड स्थित मोरवन आश्रम पर अधीक्षिका मोहिनी शर्मा रात्रि छात्राओं के साथ नही रुकती है। आश्रम में पदस्थ शिक्षक ने कहा अधीक्षिका अपनी मनमर्जी से आती है और अपनी मनमर्जी से चली जाती है इसमें में कुछ नही कर सकता, आपको बता दे अधीक्षिका मोहिनी शर्मा दोपहर के 3 बजे ही अपने घर चली जाती है वहीं छात्राओं की सुरक्षा वार्डन के भरोसे छोड़ कर जाती है। अधीक्षिका रात्रि विश्राम अपने घर कराहल आकार करती है। अधीक्षिका छात्राओं की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है, खंड शिक्षा अधिकारी भार्गव ने कहा लापरवाही बरतने बाली अधीक्षिका के खिलाफ जांच उपरांत कार्यवाही की जाएगी।
Tags
syopur