मां कौशल्या के नाम पेड़ लगाकर ओपी ने की वृक्षारोपण से जुड़ने की विनम्र अपील apil Aajtak24 News


मां कौशल्या के नाम पेड़ लगाकर ओपी ने की वृक्षारोपण से जुड़ने की विनम्र अपील apil Aajtak24 News

रायगढ़ - पीपल पेड़ से जुड़ी आम जनमानस की आस्था को पीपल याने जनता से जोड़ने का अभिनव प्रयोग वित्त एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी ने सुझाया किया है। प्रधान मंत्री मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के दिन एक पेड़ मां के नाम लगाने अभियान की शुरुवात की है जिसके तहत  नगर वन उर्दना में एक पेड़ मां के नाम आयोजित कार्यक्रम में वित्त मंत्री विधायक ओपी चौधरी ने मां कौशल्या की उपस्थिति में एक पीपल का पेड़ लगाया और पर्यावरण सरंक्षण हेतु पीपल याने जनता की आस्था को पीपल वृक्ष से जोड़ने का अनोखा प्रयास किया। रायपुर में कलेक्टर रहते हुए उन्होंने पीपल फॉर पीपल अभियान जिक्र करते हुए कहा कलेक्टर रहते हुए राजधानी रायपुर में  बड़े पैमाने में पीपल का पेड़ लगाने का कार्य किया गया। कार्य का अत्यधिक दबाव रहने के बावजूद सूबे के वित्त मंत्री ओपी चौधरी अपनी  सामाजिक जिम्मेदारी के निर्वहन का जिक्र करना नही भूलते। एक पेड़ मां के नाम लगाने के दौरान विधायक रायगढ़ ओपी ने कहा वृक्षा रोपण के दौरान पीपल के पेड़ को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। अगले वर्ष की तैयारियों हेतु इस वर्ष पीपल की नर्सरी लगाने की बात भी कही।विद्वान वित्त मंत्री ओपी ने कहा आज यदि हम इस वर्ष तैयारी करेंगे तो अगले वर्ष नर्सरी में पीपल के पेड़ बड़े हो जायेंगे। आने वाले दस बरस में चारो तरफ पीपल के पेड़ ही नजर आएंगे। बढ़ते औद्योगिकरण के मद्देनजर ओपी चौधरी के निर्देशन में इस बार जिले भर में आठ लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है इस कार्य में सरकारी महकमे से जुड़े 20 से अधिक विभागो के साथ महिला स्वसहायता समूहों से जुड़ी एक लाख से अधिक महिलाएं इस अभियान में सहयोग करेगी।निःशुल्क पौधा वितरण हेतु वाहन को हरी झंडी दिखा कर ओपी ने यह बता दिया कि पर्यावरण को लेकर वे बेहद संजीदा है। छग गठन के बाद यह पहला मौका है जब किसी निर्वाचित जन प्रतिनिधि में वृक्षा रोपण को लेकर इतनी रुचि दिखाई है। आने वाले पांच वर्षो में इसके सार्थक परिणाम नजर आयेंगे। वृक्षा रोपण को बड़ी सामाजिक जिम्मेदारी बताते हुए ओपी ने कहा रायगढ़ वासी एक बार कोई संकल्प करते हैं तो उसे अवश्य  पूरा करते है। पीपल पेड़ो  से आम जनमानस की आस्था जुड़ी हुई है। पीपल के पेड़ में पानी देकर  हम पुरखो का स्मरण भी करते है।प्राण वायु आक्सीजन देने वाले पीपल से हम सभी का सांसों से जुड़ाव है। रायगढ़ वासियों से ओपी ने वृक्षारोपण के दौरान पीपल पेड़ को प्राथमिकता दिए जाने का आग्रह करते हुए ओपी में कहा राजनीति में कार्य की सीमाएं होती है। सामाजिक व्यापारिक संस्थाएं वृक्षारोपण के  महाभियान में शामिल हो ताकि आने वाली पीढ़ी को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित कर जागरूक बनाया  जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post