जिला पंचायत सीईओ की अगुवाई में कराहल विकासखण्ड से शुरू किया संपूर्णता अभियान Abhiyan Aajtak24 News

 

जिला पंचायत सीईओ की अगुवाई में कराहल विकासखण्ड से शुरू किया संपूर्णता अभियान Abhiyan Aajtak24 News 

श्योपुर - नीतिआयोग ने‘सम्पूर्णता अभियान’ शुरू किया। इसमें देश भर के नागरिकों की महत्वपूर्ण भागीदारी देखी गई। सभी 112 आकांक्षी जिलों और 500 आकांक्षी ब्लॉकों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। 4 जुलाई से 30 सितंबर 2024 तक चलने वाले तीन महीने के इस व्यापक अभियान का लक्ष्य सभी आकांक्षी जिलों और ब्लॉकों में 12 प्रमुख सामाजिक क्षेत्रों में संकेतकों की शत-प्रतिशत संतृप्ति प्राप्त करना है। अभियान के पहले दिन जम्मू-कश्मीर से लेकर अंडमान और निकोबार द्वीप समूह तक जिला और ब्लॉक स्तर के लाखों अधिकारियों, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं, सामुदायिक क्षेत्र की हस्तियों के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों, छात्रों और स्थानीय प्रतिनिधियों कराहल विकासखण्ड के (ब्लॉक प्रमुखों/सरपंचों) की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई। आकांक्षी जिलों और ब्लॉकों ने ‘सम्पूर्णता संकल्प’ के माध्यम से अपने सिद्धांतों को दोहराते हुए ‘सम्पूर्णता अभियान’ के लक्ष्यों को पूरा करने और पहचाने गए संकेतकों की पूर्ण संतृप्ति की दिशा में प्रगति में तेजी लाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। कार्यक्रम के समापन पश्चात जिला पंचायत सीईओ,जनपद उपाध्यक्ष और कई सरपंच, सचिव ने पौधारोपण भी किया

Post a Comment

Previous Post Next Post