पंचायत में 25 हजार पौधारोपण कार्यक्रम में शिरकत करने मध्य प्रदेश के दो मंत्री पहुंचे pahuche Aajtak24 News

 

पंचायत में 25 हजार पौधारोपण कार्यक्रम में शिरकत करने मध्य प्रदेश के दो मंत्री पहुंचे pahuche Aajtak24 News 

पीथमपुर - औद्योगिक क्षेत्र के ऑटो टेस्टिंग ट्रेक पर आज सुबह मध्य प्रदेश ग्रामीण एवं पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल महू के ग्राम भाटखेड़ी पंचायत में एक पौधा मां के नाम पौधारोपण अभियान में शामिल होने पहुंचे पंचायत के कार्यक्रम एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम में आज 25 हजार पौधे रोपे गए। आयोजन में प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय व अन्य नेता उपस्थित रहे। वही कार्यक्रम में शिरकत करने आए कैबिनेट मंत्री  प्रह्लाद पटेल ने बताया कि पौधारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। प्रधानमंत्री जी का जो संकल्प है। उसे हम पूरा करेंगे, वही इंदौर जिले भर में 51 लाख पौधे लगाने का को संकल्प लिया है। उसे हम सब मिलकर पूरा करेंगे वही पौधा वृक्ष बने तब तक हम उसका ध्यान रखना है, ताकि हमारा संकल्प यथार्थ में पूर्ण हो सके। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा की पौधारोपण का जो हमारा लक्ष्य है उसे हम जरूर पूरा करेंगे, हम सब धरती माता का ऋण अदा करेंगे पौधे को वृक्ष बनने तक उसकी देखरेख करेंगे, और यह सौभाग्य की बात है की यह कार्यक्रम गुप्त नवरात्रे में चल रहा है। एक तरफ हम घर में मां को आराधना कर रहे है। वही दूसरी तरफ बाहर धरती मां की,वही हमने जो 51 लाख पेड़ लगाने का जो संकल्प लिया है हम उसे भी पार कर देंगे,  एक कार्यक्रम और होने जा रहा है। जिसमे ग्रहमंत्री अमित शाह उपस्थित होंगे। उसमे हम एक ही दिन में 11 लाख पौधे लगाएंगे। कार्यक्रम में भाटखेड़ी  सरपंच महमूद सेठ राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार, इंदौर जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महेश बैरागी, पीथमपुर नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश पटेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष देवेंद्र पटेल, पूर्व  नगर पालिका उपाध्यक्ष कविता प्रदीप द्विवेदी, पार्षद अशोक पटेल, विजय रघुवंशी, इस्लाम पटेल, राज पटेल सरदार जसवंत सिंह डॉ स्वर्ण दुबे, विष्णु प्रसाद शुक्ला, रोहित मेवाड़ा ,विनायक गज्जू, आदि महिला पुरुष  उपस्थित  थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post