पुलिस द्वारा जुआ एक्ट के तहत 02 मामले किये गए दर्ज, हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे 08 आरोपी गिरफ़्तार 8 aaropi giraftar Aajtak24 News

पुलिस द्वारा जुआ एक्ट के तहत 02 मामले किये गए दर्ज, हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे 08 आरोपी गिरफ़्तार 8 aaropi giraftar Aajtak24 News 


सरगुजा - पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर धरपकड़ की जा रही है, इसी क्रम में मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है, घटना दिनांक 28/07/24 कों थाना गांधीनगर पुलिस टीम कों मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सुखरी पुलिया के पास सार्वजनिक स्थान पर कुछ व्यक्तियों द्वारा रुपये पैसे का हार-जीत का दांव लगाकर ताशपत्ती के माध्यम से जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर दबिश देकर आरोपियों की घेराबंदी कर 04 आरोपियों कों मौक़े से जुआ खेलते पकड़ा गया, आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम (01)सिक्कम राम राजवाड़े उम्र 35 वर्ष साकिन फ़तेहपुर थाना गांधीनगर (02) कैलाश प्रसाद राजवाड़े उम्र 36 वर्ष साकिन फ़तेहपुर थाना गांधीनगर (03) सूर्यकान्त पटेल उम्र 23 वर्ष साकिन डेडरी थाना सूरजपुर जिला सूरजपुर (04) कंचन राम सिंह उम्र 33 वर्ष साकिन धनगवा थाना गांधीनगर का होना बताये आरोपियों के कब्जे से कुल 15000/- नगद एवं ताश का 52 पत्ता जप्त किया गया हैं। जुआ एक्ट के दूसरे प्रकरण में घटना दिनांक 27/07/24 कों थाना सीतापुर पुलिस टीम कों मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पेटला के पास सार्वजनिक स्थान पर कुछ व्यक्तियों द्वारा रुपये पैसे का हार-जीत का दांव लगाकर ताशपत्ती के माध्यम से जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर सीतापुर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर दबिश देकर आरोपियों की घेराबंदी कर 04 आरोपियों कों मौक़े से जुआ खेलते पकड़ा गया, आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम (01 रितिक महंत उम्र 26 वर्ष साकिन पेटला थाना सीतापुर (02) राधेश्वर प्रजापति उम्र 28 वर्ष साकिन फ़तेहपुर थाना गांधीनगर (03) विष्णु गुप्ता उम्र 33 वर्ष साकिन पेटला थाना सीतापुर जिला सूरजपुर (04) अंगद प्रजापति उम्र 23 वर्ष साकिन पेटला थाना सीतापुर का होना बताये आरोपियों के कब्जे से कुल 6500/- नगद एवं ताश का 52 पत्ता जप्त किया गया हैं, थाना सीतापुर एवं थाना गांधीनगर द्वारा गिरफ्तार 08 आरोपियों का कृत्य सदर धारा का घटित होना पाये जाने से छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों कों गिरफ्तार कर मामले मे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा, थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, उप निरीक्षक रघुनाथ राम, सहायक उप निरीक्षक अनिल पाण्डेय,सहायक उप निरीक्षक नारायण सिंह, आरक्षक पवन यादव, पंकज देवांगन, धनकेश्वर यादव, परमित भगत, दिलबोधन सिंह शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post