![]() |
नमामि गंगे जल एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत नगर में किया गया वृक्षारोपण vraksharopan Aajtak24 News |
पांढुर्ना - जिला के नगर परिषद मोहगांव द्वारा संरक्षण योजना के अंतर्गत रविवार 16 जून को गंगा दशहरा के अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष संदीप (दादू) घाटोडे एवं पार्षद के मुख्य उपस्थिति में नगर के सर्पा नदी घाट ,बैल बाजार, मंदिर प्रांगण में आम, जामुल, नीम,बड, पीपल, कई प्रजाति के वृक्ष लगाऐ गऐ। इस अवसर पर सब इंजनियर अमिसअमिषा धुर्वे, सतिश बाबूजी, शेखरबाबू नानोटकर, शंकर शेंडे,गणेश पाठे,गनेश बनाईत, गोलू दिवान,असविन फरकसे, अमृत योजना प्रभारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Tags
pandurna