![]() |
स्व.श्री कमलेश मालवीय की 22 वी पूण्यतिथि पर युवाओं ने किया 70 यूनिट रक्तदान raktdan Aajtak24 News |
सीहोर - प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक में कार्यरात् है अम्बर मालवीय के पिताजी स्वर्गीय श्री कमलेश मालवीय की 22 वीं पूण्यतिथि पर वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय के मुख्य आतिथ्य एवं भाजपा युवा नेता पंकज गुप्ता के विशेष आतिथ्य में स्वर्गीय श्री कमलेश मालवीय के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर सर्व प्रथम अम्बर मालवीय व उनके परिजनों ने रक्तदान किया तत्पश्चात उपस्थित युवाओं ने रक्तदान कर स्वर्गीय श्री कमलेश मालवीय की 22 वी पूण्यतिथि पर श्रद्धसुमन अर्पित किये। रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से योगेश उपाध्याय, मोहन रायकवार, हरिश मोटवानी, सुनील दसानिया, इशु भार्गव, नवीन सोनी, वरूण शर्मा, अर्जुन सिंह धासु, संतोष कुमार चौहान, नरेन्द्र विश्वकर्मा, ललित पाण्डे, आशीष रायकवार, अमित रायकवार, विनित गोयल, अमित विश्वकर्मा, लखन ठाकुर, गौरव यादव, शिवराज, कृष्णा, सुशील कचनेरिया, पवन मालवीय, विशेष सौलकी, महेश जादवानी, अश्वनी, गोविन्द, राहुल, अश्विन, बिज्जु चाचा, अर्पण, शुभम, प्रदीप, मनीष, राहुल, दिनेेश मालवीय, राजेश मांझी, सुमित, आनन्द कटारिया, अंकित कपिल, कृष्णा, हनी, अप्पु राठौर, लविन अरोरा, रोकि सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान कर स्वर्गीय श्री कमलेश मालवीय को श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस मौके पर मुख्य अतिथि अखलेश राय ने श्री मालवीय के चित्र के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सभी युवाओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि यह बहुत ही अनुकरणीय पहल है और हर नागरिक को रक्तदान करते रहना चाहिये, रक्तदान करने से ब्लड सर्कुलेशन होता है वहीं किसी भी जरुरतमंद मरीज की जान बचाई जा सकती है। अंत में मालवीय परिवार ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।