![]() |
अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में चंद्रदीप तेकाम होंगे अहिंसा समाज पार्टी के उम्मीदवार ummidwar Aajtak24 News |
छिंदवाड़ा - जिले के 123 अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में होने जा रहे उपचुनाव में इस बार अहिंसा समाज पार्टी ने अपना अधिकृत उम्मीदवार युवा पत्रकार चंद्रदीप तेकाम को प्रत्याशी बनाया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश तांत्रिक ने 21जून को नामांकन के अंतिम दिन युवा पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष शुभम सहारे , जितेंद्र अलबेला पत्रकार, राहुल बट्टी सपना सेन सुजीत नेमा के साथ आज आखिरी नामांकन भरा गया। नामांकन के बाद उपस्थित लोगों से जनसंपर्क शुरू कर अहिंसा समाज पार्टी के उम्मीदवार चंद्रदीप तेकाम को अपना विधायक बनने के लिए वोट देने की अपील की गई।
Tags
chhindwada