दस्तक अभियान का शहरी उपस्वास्थ्य केन्द्र रामबाग में हुआ शुभारंभ subharambha Aajtak24 News

 

दस्तक अभियान का शहरी उपस्वास्थ्य केन्द्र रामबाग में हुआ शुभारंभ subharambha Aajtak24 News 

छिन्दवाड़ा - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.के. शास्त्री के दिशा निर्देशन में जिला एवं सभी विकासखण्डों में दस्तक अभियान का आयोजन 25 जून से 27 अगस्त 2024 तक किया जा रहा है। दस्तक अभियान का शुभारंभ गत दिवस शहरी उपस्वास्थ्य केन्द्र रामबाग में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एल.एन. साहू द्वारा बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाकर किया गया। सी.एम.एच.ओ. डॉ.शास्त्री ने जानकारी दी है कि जिले के विकासखण्डों के सभी ग्रामों में माईक्रोप्लान के अनुरूप दस्तक अभियान की गतिविधियों को संचालित किया जायेगा। अभियान का उद्देश्य 05 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में प्रमुख बाल्यकालीन बीमारियों की सामुदायिक स्तर पर सक्रिय पहचान तथा त्वरित उचित प्रबंधन करना हैं, ताकि बाल मृत्यु दर में कमी लाई जा सके। दस्तक अभियान के तहत ए.एन.एम., आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के संयुक्त दल द्वारा 05 वर्ष से छोटे बच्चों वाले परिवारों में घर-घर पहुंचकर बच्चों में पाई जाने वाली बीमारियों की सक्रिय पहचान व उचित प्रबंधन, बाल्यकालीन निमोनिया की त्वरित पहचान, गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय पहचान, रेफरल एवं प्रबंधन, गंभीर एनीमिया की सक्रिय स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन, दस्त रोग के नियंत्रण के लिये ओ.आर.एस. एवं जिंक के उपयोग, विटामिन ए अनुपूरण, जन्मजात विकृतियों एवं वृद्धि विलंब की पहचान, आहारपूर्ति संबंधी समझाईश, एस.एन.सी.यू. एवं एन.आर.सी. से छु‌ट्टी प्राप्त बच्चों में बीमारी की स्क्रीनिंग तथा फॉलोअप, आंशिक रूप से टीकाकृत एवं छुटे हुये बच्चों का पूर्ण टीकाकरण किया जायेगा। डॉ.शास्त्री ने दस्तक अभियान के सफल संचालन के लिये मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को निर्देश दिये है कि अभियान में शत-प्रतिशत बच्चों को सभी स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करें। साथ ही आम जनता से अपील की है कि दस्तक अभियान के दौरान मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को आवश्यक सहयोग प्रदान कर, अपने बच्चों को गंभीर बीमारियों से सुरक्षित रखें। दस्तक अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान जिला स्वास्थ मीडिया अधिकारी डॉ.प्रमोद वासनिक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री शैलेन्द्र सोमकुवर, ए.पी.एम. श्रीमती आरती यादव, बी.ई.ई. श्री बी.आर.देशमुख, स्वास्थ्य संस्था के अन्य स्टॉफ एवं विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post