पीजी कॉलेज में पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस की तैयारी को लेकर जनभागीदारी अध्यक्ष ने की समीक्षा samiksha Aajtak24 News

 

पीजी कॉलेज में पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस की तैयारी को लेकर जनभागीदारी अध्यक्ष ने की समीक्षा samiksha Aajtak24 News

छिन्दवाड़ा - मध्यप्रदेश शासन ने जिले के अग्रणी महाविद्यालय छिंदवाड़ा को अब प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में उन्नत कर दिया है, जिसका उद्घाटन एक जुलाई को प्रस्तावित है। इस संबध में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.लक्ष्मीचंद और जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री भारत घई ने प्राध्यापकों की बैठक लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में श्री घई ने विभिन्न समितियों के संयोजक और सदस्यों से एक-एक कर प्रगति की जानकारी ली और सभी से उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार समय सीमा में कार्य पूरा करने के लिये आग्रह किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.लक्ष्मीचंद ने बताया की प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में उन्नत होने से महाविद्यालय में कृषि संकाय, बी.एड. सहित विद्यार्थियों के लिए बस सेवा भी एक जुलाई से प्रारंभ की जाना प्रस्तावित है। साथ ही प्राध्यापकों के नए पद स्वीकृत हुए और एक्सीलेंस कॉलेज का रूप देने के लिए महाविद्यालय परिसर में भी नए कार्य प्रारंभ किए जा रहे है। कॉलेज में युवाओं और विद्यार्थियो के रोजगार, प्रशिक्षण और अध्ययन के लिये विवेकानंद युवा संसाधन केंद्र प्रारंभ किया जा रहा है, जिसमें प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी से संबंधित पुस्तकें और कंप्यूटर इंटरनेट सुविधा महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर जनभागीदारी समिति के सदस्य श्री तरुण सोनी, श्री अरूण गदरे सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक और सभी समितियों के संयोजक और सदस्य उपस्थित थे।




Post a Comment

Previous Post Next Post