विश्व पर्यावरण दिवस पर जिले में पौधरोपण एवं जल संरक्षण कार्य का हुआ शुभारंभ subharambha Aajtak24 News

 

विश्व पर्यावरण दिवस पर जिले में पौधरोपण एवं जल संरक्षण कार्य का हुआ शुभारंभ subharambha Aajtak24 News

सीहोर - प्रदेश के साथ ही जिले में भी विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नमामि गंगे अभियान के तहत विभिन्न पर्यावरण एवं जल संरक्षण संबंधी गतिविधियों का आयोजन प्रारंभ हो गया है। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत  जिले में जल संरक्षण अभियान, जल सम्मेलन आयोजन, जल संरचनाओं के अतिक्रमण हटाने के अभियान और जल स्रोतों को उपयोगी बनाने के कार्य किए जाएंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जल स्रोतों के स्वच्छता का अभियान संचालित कर जहां आवश्यकता है गहरीकरण के कार्य किए जाएंगे। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अमृत योजना के क्रियान्वयन की नियमित समीक्षा करेगा। प्रदेश के अनेक स्थानों पर पारम्परिक जल स्रोतों और जल संरचनाओं के अतिक्रमण हटाए जाएंगे। कुएं और बावड़ियों को स्वच्छ बनाने के कार्य किए जाएंगे।  भूमिगत जल के उपयोग के लिए भी अभियान संचालित करने के साथ ही अनेक गतिविधियॉं आयोजित की जाएंगी। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने कलेक्टर आवास परिसर में सपरिवार पौधरोपण कर जिले के नागरिकों से पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की। जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष तिवारी नमामि गंगे अभियान के तहत इछावर जनपद की चैनपुरा पंचायत में आयोजित जल संरक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने ग्राम वासियों से वर्षा के जल को रोकने के लिए अपने खेतों में संरचनाओं का निर्माण कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने की अपील की। इसी के साथ सीहोर जनपद में भी बडी संख्या में पौधरोपड के साथ-साथ जल संरक्षण के कार्य प्रारंभ किए गए। आष्टा जनपद में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नमामि गंगे अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, समाज सेवियों एवं नागरिकों ने पौधरोपण किया। इसके साथ ही ग्वाखेड़ा, ग्राम पंचायत गुराड़िया रूपचंद में जन सहयोग से तालाब का गहरीकरण कार्य के साथ ही जनपद में अनेक जलसंरक्षण एवं पौधरोपण गतिविधियॉं आयोजित की गई। आष्टा में आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री गापोल सिंह इंजिनीयर, जनपद सीईओ श्री अमित व्यास सहित अनेक नागरिकों ने पोधरोपण किया। इसी प्रकार बुधनी जनपद में बुधनी स्थित नर्मदा घाट में जनप्रतिनिधियों, समाज सेवियों, एनजीओ, शासकीय सेवकों एवं नागरिकों ने पौधरोपण किया। इसके साथ ही घाट की सफाई भी की गई। इसके अलावा जनपद के अनेक ग्रामों में जल संरक्षण संबंधी अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया। 




Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News