श्यामपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर हत्या के आरोपियों को 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News

 

श्यामपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर हत्या के आरोपियों को 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News 

सीहोर - पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी सीहोर  सुश्री पूजा शर्मा के मार्गदर्शन में थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा डण्डे से मारपीट कर हत्या करने वाले आरोपियों को 24 घंटे मे गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाहीः दिनांक 03.06.2024 को फरियादी राकेश पिता पर्वतसिंह मालवीय उम्र 35 साल निवासी भोपाल हाल कृषक मूंजखेडा ने रिपोर्ट किया  दिनांक 02/06/24 को मेरे पिता पर्वत सिंह मेरा भानेज दीपक मालवीय और मेरा लडका गौरव के साथ मुंजखेडा आये हुये थे तो रात करीबन 8.30 बजे की बात है मै व मेरे पिता पर्वत घर का काम करवा रहे थे तो गांव का जयप्रकाश आया और मुझसे बोला की ऐसे थोडी घर का काम करवाते है फिर मैने जयप्रकाश को बोला यहां से जाओ मै मेरे हिसाब से काम करवा लुंगा इतने मे जयप्रकाश मुझे गालियो देने लगा मैने गालिया देने से मना किया तो जयप्रकाश मेरे साथ मारपीट करने लगा थोडी देर बाद जयप्रकाश उसके भाई सत्यनारायण व प्रमोद को लेकर आया जो हाथ में डंडे लेकर आये सत्यनारायण ने मुझे डंडे की सिर व हाथ पर मारा जिससे मुझे सिर मे चोंट लगकर खून निकलने लगा इतने मे बीच बचाव करने मेरे पिता पर्वत आये तो प्रमोद ने उनके साथ डंडे से मारपीट किया जिससे मेरे पिता पर्वत सिंह को चोंट आई  रिपोर्ट पर थाना श्यामपुर मे अपराध क्रमांक 101/2024 अपराध धारा 294,323,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर किया गया। प्रकरण में घायल पर्वत सिंह पिता रूपसिंह मालवीय उम्र 62 साल निवासी करोंद भोपाल हाल कृषक मूंजखेडा की दौराने इलाज हमीदिया अस्पताल भोपाल मे मृत्यु हो जाने से प्रकरण में धारा 302 भादवि. की इजाफा किया गया। सराहनीय भूमिकाः - सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी श्यामपुर निरीक्षक संध्या मिश्रा, उनि.रामबाबू राठौर, उनि. अवनीष मौर्य, आरक्षक 753 पवन राजपूत, आरक्षक 463 अमित नागर, आरक्षक 771 महेश मीणा, आरक्षक 456 राजेश जाटव, आरक्षक 659 अरविन्द वर्मा, महिला आरक्षक 742 शिवानी चौहान, महिला आरक्षक 889 अंशिका त्यागी की सराहनीय भूमिका रही है।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News