रेल्वे स्टेशन निर्माण कार्य की गति हुई धीमी ठेकेदार के कार्यों पर उठ रहे सवाल saval Aajtak24 News

 

रेल्वे स्टेशन निर्माण कार्य की गति हुई धीमी ठेकेदार के कार्यों पर उठ रहे सवाल saval Aajtak24 News 

रायगढ़ -  रेलवे स्टेशन के बाहर पार्किंग गार्डन का काम धीमी गति से चल रहा है जिस कारण वहां पर आमजन को रोज नई नई परेशानी और लोगों में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले  ठेकेदार द्वारा दो माह के अंदर ही पार्किंग का कार्य पूरी तरह से तैयार हो जाने का आश्वासन मिला दिया था।  जो अब अब तक पूरा नहीं हो पाया है रेलवे स्टेशन के बाहर चल रहे निर्माण कार्य के कारण स्टेशन रोड के चारों ओर गड्ढा खोद दिया गया है जिस कारण स्टेशन रोड से आने जाने वाले लोगों को सड़क में गिरने का डर बना हुआ है।   इसपर निर्माण करने वाले ठेकेदार की नजर नही है। बता दें रायगढ़ रेलवे स्टेशन को सुंदर बनाने का कार्य पिछले छः माह से चल रहा है लेकिन कार्य में अभी तक  तेज गति नही देखी जा रही है हर रोज स्टेशन के मुख्य गेट पर ऑटो चालक अपनी गाड़ी पार्किंग कर रहे है। वहीं सड़को पर मोटर साइकिल भी बेतरतीब खड़ी हो रही है। यह भी एक कारण है कि यात्रा करने वाले यात्रियों को आने जाने में परेशानी हो रही है। केंद्र सरकार ने अमृत भारत योजना के तहत 16 करोड़ की लागत से रायगढ़ रेलवे स्टेशन का कायाकल्प करने की घोषणा गई थी इस योजना के तहत सुव्यवस्थित पार्किंग एरिया, मिनी गार्डन, स्टेशन के ठीक बीच ओवर ब्रिज बनाया जाना प्रस्तावित है  जिसपर ठेकेदार द्वारा कार्य किया जा रहा है रेलवे स्टेशन का कार्य धीमी गति से चल रहा है ठेकेदार की मनमानी पर रेल प्रशासन का ध्यान न देना समझ से परे है। स्टेशन के बाहर गार्डन बनाने का काम जारी है लेकिन गार्डन बनने के स्थान को बाउंड्री वॉल कर छोड़ दिया गया है। निर्माण कार्य ठेकेदार की मनमानी का आलम यह है कि छह माह बाद भी काम आधे- अधूरे पड़े हुए है रेलवे स्टेशन पर बन रहे गार्डन, गेट, पार्किंग बनाने का कार्य चलते चलते अचानक से रुक जाता है ऐसे में अब ऑटो पार्क ठीक स्टेशन के सामने किया जा रहा है पार्किंग एरिया तोड़ने के बाद निर्माण कार्य जारी है इस कारण  पार्किंग ठेकेदारों की मनमौजी भी शुरू हो गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post