![]() |
अनुविभागीय अधिकारी ने दुकानों एवं आगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया kiya Aajtak24 News |
निवाड़ी - कलेक्टर महोदय के आदेश के परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व निवाड़ी श्रीमती विनीता जैन के साथ हल्का पटवारी तेहरका द्वारा पी 0डी 0एस दुकानों एवं आगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया गया। जिसमे शासकीय उचित मूल की दुकान घूघसी,शासकीय उचित मूल की दुकान भमौरा एवं आगनवाड़ी केन्द्र घुघसी,आगनवाड़ी केन्द्र भमौरा का निरीक्षण किया गया। कार्यकर्ता एवं समिति संचालकों को निर्देशित किया गया की शासन द्वारा जारी गाईड लाईन अनुसार दुकानों एवं केंद्र का संचालन करे।
Tags
niwadi