पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की नर्मदा पूजा, चुनाव की तैयारियों में जुटी साधना सिंह के साथ sath Aajtak24 News

 

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की नर्मदा पूजा, चुनाव की तैयारियों में जुटी साधना सिंह के साथ sath Aajtak24 News

सीहोर - आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह नर्मदा नदी की पूजा अर्चना की। उन्होंने अपनी पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ सीहोर जिले के शाहगंज में इस पूजा में भाग लिया। शिवराज सिंह चौहान, जो विदिशा लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हैं, ने अपने चुनावी क्षेत्र में नर्मदा नदी की पूजा की है। यह पूजा शाहगंज के गांव में आयोजित की गई। उनके क्षेत्र बुधनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। इस समय, जब चुनावी माहौल तेज है, यह पूजा उनकी चुनावी अभियान में एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है। इसे भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों और वोटर्स को एक संदेश के रूप में देखा जा रहा है कि चौहान ने अपने धार्मिक और सामाजिक मूल्यों को महत्व दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post