![]() |
सब्जी बाजार आज से कचरा में निधारित स्थल पर हुआ शुरू shuru Aajtak24 News |
सीहोर - कलेक्टर श्री कोचर कचौरा दुकानदारो के बीच पहॅुंचे, उनकी बाते व समस्याएं सुनी कहा बेहतर व्यवस्थाएं जो की जा सकती है कराई जायेगी। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा अभी इस व्यवस्था पर अपना काम करें, सब्जी बेंचे, जो सुझाव मिलेंगे यहां और बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा। विद्युत की जो समस्या हैं, उसका निराकरण कराया जायेगा। आप लोग जो व्यवस्था चाहते हो बताएं सभी सुविधाएं जो की जा सकती हैं, कराई जायेंगी। आज से कचौरा सब्जी बाजार में सब्जी बेचने की शुरुआत की गई हैं।
Tags
Sihor