![]() |
मुख्यमंत्री कन्यादान को लेकर बैठक संपन्न sampann Aajtak24 News |
दमोह - मुख्यमंत्री कन्यादान योजना विवाह को लेकर जनपद पंचायत दमोह में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें दमोह विधायक जयंत मलैया, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह कमल राजू ठाकुर, एसडीएम दमोह आरएल बागरी, नगर पालिका सीएमओ प्रभारी रितु पुरोहित, जनपद पंचायत को पूनम दुबे की विशेष उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई. जिसमें सभी विभाग के अधिकारी गण और कर्मचारियों विशेष रूप से मौजूद रहे. उन्हें विधायक दमोह ने आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि 15 जुलाई को होने वाले मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह को लेकर तैयारियां शुरू कर दी जाएं. यह मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह शहर के कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित होगा. जिसमें कृषि उपज मंडी सचिव मनोज चौकीकर पर भी मौजूद रहे.
Tags
Damoh