पुलिस थाना सेक्टर 1 पीथमपुर को मिली बडी सफलता, 11 मोटर सायकल जप्त japt Aajtak24 News

 

पुलिस थाना सेक्टर 1 पीथमपुर को मिली बडी सफलता, 11 मोटर सायकल जप्त  japt Aajtak24 News 

पीथमपुर - पुलिस थाना सेक्टर 1 पीथमपुर मे बार बार वाहन चोरी कि घटना को लेकर  पुलिस अधीक्षक  धार  मनोज सिंह द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक  पीथमपुर अमित कुमार मिश्रा  थाना प्रभारी सेक्टर वन संतोष दूधी को स्पेशल टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया था ।थाने से सादे कपड़ों में राउंड का क्लॉक वाहन चोरों की रेकी करने के लिए टीम गठित  कर कस्बा क्षेत्र मे लगाई गई । टीम द्वारा क्षेत्र में लगातार सीसीटीवी फुटेज की मदद से  लखन  पिता विक्रम सिंह कुशवाह उम्र 35 साल निवासी ग्राम भोरी थाना बडवाह जिला खरगौर हा. मु. अयोध्या बस्ती देवास का होना पाया गया जिसे नया बस स्टेण्ड पीथमपुर से रंगे हाथ पकडा गया। जिससे पुछताछ करते थाना क्षेत्र से हुई चोरी की मोटर सायकले चोरी करना कबुला एवं अन्य थाना क्षेत्रो से भी मोटर सायकल चोरी करना कबुलते  हुए बताया कि दो नाबालिक लड़कों से रिकी करवाकर उनकी मदद से चोरी को अंजाम देता था। आरोपी से बताये अनुसार 11 मोटर सायकल विभिन्न पार्किंग स्थलों पर सस्ते दाम में बेचने के लिए खड़ी कर रखी थी जो कि पुलिस द्वारा जप्त की गई ।बदमाश से  पूछताछ  में पीथमपुर तथा इंदौर जिले से गाड़ियां चुराई जाना कबूल की है। जिनकी जांच  की जा रही है आरोपी लखन के खिलाफ थाना देवास में भी एक मोटरसाइकिल चोरी का प्रकरण दर्ज होना पाया गया। चोरी के प्रकरण का खुलाशा करने मे, सउनि. के. के. परिहार, स.उ.नि रज्जाक खान प्र.आर. 824 मनीष चौहान, प्र.आर. 463 सुरज तिवारी , आर. 872 शैलेन्द्र सिंह भदौरिया आर. 867 राहुल हिरवे की महत्वपुर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post